चीनी मोबाइल कंपनियों पर आयकर विभाग के छापे-मचा हड़कंप
नोएडा। आयकर विभाग की ओर से देशभर में चीनी मोबाइल कंपनियों वन प्ल शाओमी एवं ओप्पो के ठिकानों और इनसे जुडी संस्थाओं पर छापामार कार्यवाही की गई है। जिससे देश में कारोबार कर रही चीनी कंपनियों में हड़कंप मच गया है। छापामारी की चपेट में आई कंपनियों के ऊपर कर चोरी किए जाने के आरोप लगे हैं।
बुधवार को आयकर विभाग की ओर से मोबाइल बनाने वाली चीनी कंपनी ओप्पो, वनप्लस और शाओमी के दिल्ली-एनसीआर एवं कर्नाटक समेत 15 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। चीनी कंपनियों में आयकर विभाग की और से चलाया गया तलाशी अभियान आय एवं कर चोरी को लेकर खुफिया विभाग से मिले इनपुट के आधार पर है। मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक चीनी मोबाइल कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर, पार्टनर, कारपोरेट, दफ्तर, गोदामों एवं मैन्युफैक्चरिंग के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है।
इसकी ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। लेकिन आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही से देश में कारोबार कर रही चीनी कंपनियों में हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि इसी साल के अगस्त महीने में टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली चीनी कंपनी जेडटीई के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की ओर से छापा मार कार्यवाही की गई थी। इस दौरान इनकम टैक्स विभाग को कर चोरी किए जाने का भी पता चला था।