24वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन - CM योगी आदित्यनाथ

24वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन - CM योगी आदित्यनाथ

लखनऊ।राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों की 24 वें राष्ट्र सम्मेलन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज किया है। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य है।

आपको बता दें कि 24वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत आज लखनऊ में हुईं। लखनऊ में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस मे देशभर के राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों ने शिरकत की। जिसमें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि देशभर से आए हुए राज्यों के लोक सेवा आयोगों के सभी सदस्यगण और उपस्थित सभी भाइयों-बहनों, मैं आप सबका उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस सम्मेलन के अवसर पर राज्य सरकार की ओर से हृदय से स्वागत करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रशासन ने विगत 6 वर्ष के अंतर्गत जो भी कुछ किया है,उसे आप सब के माध्यम से देश के अलग-अलग राज्यों तक पहुंचाने और आप सबके अलग-अलग संघ लोक सेवा आयोग समेत विभिन्न राज्यों में नए कार्यों को प्रदेश के अंदर प्रदेश की 25 करोड़ जनमानस और यहां के युवाओं की उन आकांक्षाओं को वास्तविक व्यवहारिक धरातल पर पहुंचा सके। इसे दृष्टि से ये सम्मेलन हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को देश की सबसे आबादी वाला राज्य बताया है उन्होंने कहा कि यूपी भारत की आस्था का केंद्र है और प्राचीन भारत का प्रतिनिधित्व करता है और उन्होंने कहा कि अयोध्या प्रभु राम की नगरी है। अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में गंगा-यमुना का भू-भाग है और कई सांस्कृतिक धरोहर है। उत्तर प्रदेश में ही श्रीकृष्ण की जन्मस्थली है।

Next Story
epmty
epmty
Top