पुलिस की गिरफ्त से भागे इनामी को एनकाउंटर का खौफ- किया सरेंडर
उरई। पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुए 25000 रुपए के इनामी बदमाश को एनकाउंटर का इतना डर सताया कि उसने दोपहर के समय कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। एसपी के निर्देश पर फरार इनामी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीम में लगातार दबिश दे रही थी।
शुक्रवार को पेशी के दौरान उरई कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए एनडीपीएस के आरोपी पवन बंजारा ने एनकाउंटर के डर से दोपहर के समय कोंच कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया है।
बीते शनिवार को कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर भागे पवन बंजारा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित की गई चार टीमें लगातार उसकी तलाश में दबिशें दे रही थी। दो दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक की ओर से पवन बंजारा के ऊपर 25000 रुपए के इनाम का ऐलान किया गया था। Uraiकोंच कोतवाली में आरोपी पवन बंजारा को देखकर पुलिस वालों ने तत्काल उसे पकड़ लिया और कोतवाली की हवालात में ले जाकर बंद करते हुए उससे पूछताछ शुरू कर दी है। दरअसल कोंच कोतवाली पुलिस ने पिछले शुक्रवार को जयप्रकाश नगर के रहने वाले पवन यादव उर्फ पवन बंजारा को 1 किलो 120 ग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था। शनिवार को जिस समय पुलिस टीम उरई कोर्ट में पेश करने के लिए उसे ले गई थी तो हथकड़ी होने के बावजूद पवन बंजारा पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी खोलते हुए फरार हो गया था।