कांवड़ यात्रा पर इस तरह से बुलडोजर का साया-शिवभक्त भी जूझेंगे महंगाई से

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगामी 14 जुलाई से आरंभ होने जा रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा बुलडोजर का साया भी साफ तौर पर दिखाई देगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा बुलडोजर का साया भी साफ तौर पर दिखाई देगा। कांवड़ यात्रा को लेकर युवाओं द्वारा की जा रही टी-शर्ट और हॉफ पेंट आदि कपड़ों में मोदी एवं योगी बाबा के साथ साथ बुलडोजर छपे कपड़ों की मांग ज्यादा दिखाई दे रही है। हालात कुछ ऐसे हो चले हैं कि ऐसे कपड़ों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगामी 14 जुलाई से आरंभ होने जा रही श्रावणमास की कांवड़ यात्रा का व्यावसायिक तौर पर लाभ उठाने के लिए मैदान में उतर पड़े होजरी कारोबारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर की बढ़ती लोकप्रियता को भुनाने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं बुलडोजर की छाप वाले कपड़े बाजार में उतार दिए हैं। कांवड़ यात्रा का कारोबारी तौर पर लाभ उठाने के लिए मैदान में उतरे होजरी कारोबारियों ने कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा प्रयोग की जाने वाली टीशर्ट, टोपी एवं बैग आदि सामानों के ऊपर योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बुलडोजर की तस्वीरें छापी है। बाजार में ऐसे कपडों की डिमांड की पूर्ति के लिये होजरी के बडे कारोबारियों के यहां अभी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

देश आदि प्रदेशों के युवक तीर्थ नगरी हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौटते हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद, बिजनौर, अलीगढ़ एवं आगरा आदि अनेक जनपदों के शिवभक्त श्रावण मास की कांवड़ यात्रा पर हरिद्वार से लाए गंगा जल से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करते हैं।