महिला अस्पताल में कर्मचारी ने लगाए ठुमके-किया मरीजो का दुख दूर

महिला अस्पताल में कर्मचारी ने लगाए ठुमके-किया मरीजो का दुख दूर

झांसी। भरपूर मात्रा में शराब का सेवन करने के बाद महिला अस्पताल में पहुंचे आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने डांस करते हुए जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान कर्मचारी के दोस्तों ने गिलास में शराब डालकर कर्मचारी को परोसी तो वह देखते ही देखते उसे हलक के नीचे उतार गया। कर्मचारी ने अपने डांस से कुछ देर के लिये अस्पताल में भर्ती मरीजों के दुख दूर किये रखें।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे झांसी के महिला अस्पताल का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आउटसोर्सिंग कर्मचारी सीएमएस दफ्तर के बाहर शराब पीकर जोरदार ठुमके लगा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि डांस कर रहा कर्मचारी ठुमके लगाने के दौरान अपने साथी के हाथ से शराब का गिलास लेकर उसमें भरी दारु को अपने हलक से नीचे उतार रहा है।

कर्मचारी के नृत्य का साथी मजा लेते हुए तालियां बजाकर उसे चखना खिलाने की बात कह रहे हैं। साथियों की सलाह पर कर्मचारी वीडियो में शराब को हलक के नीचे उतारने के बाद अपने मुंह में चखना रखकर उसे जबाते आते हुए दिखाई दे रहा है।

वीडियो में वैसे तो एक ही युवक दिखाई दे रहा है लेकिन उसके अन्य साथियों की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई दे रही है। उधर महिला अस्पताल में हुई इस घिनौनी हरकत को लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से अभी तक चुप्पी साधी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top