शादी समारोह में डांसर ने स्टेज पर लहराया तमंचा- लगाए ठुमके, होगा एक्शन

गोरखपुर। महानगर के गुलरिया थाने के पास स्थित गांव में गई बारात के स्वागत के लिए बुलाई गई आर्केस्ट्रा पार्टी में शामिल डांसर ने स्टेज के ऊपर तमंचा लहराते हुए जमकर डांस किया। स्टेज पर तमंचा लहराते हुए डिस्कों कर रही नृतकी का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। डांस के बाद नृतकी तमंचे को ट्राली के नीचे डांस करते हुए युवकों को वापस करते हुए भी दिखाई दे रही है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही किए जाने की बात कही है।
दरअसल गुलरिहा थाने के पास स्थित एक गांव में शादी समारोह आयोजित किया गया था। लड़के पक्ष के लोग बारात लेकर लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंचे थे। लड़की पक्ष की ओर से बारात के स्वागत के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिसके चलते आर्केस्ट्रा पार्टी को भी शादी के जश्न में नाच गाने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान जब आर्केस्ट्रा पार्टी शुरू हुई और लड़की ने स्टेज पर नृत्य करते हुए ठुमके लगाने शुरू किए तो बारात में आए युवक भी उसके साथ डांस करने लगे।
युवकों ने नृत्य कर रही लड़की के हाथ में तमंचा दिया और उससे डांस कराया। नृतकी ने भी हाथ में तमंचा लेकर तमंचे पर खूब डिस्को किया। डांस समाप्त होने के बाद नृत्य कर रही लड़की ने तमंचे को ट्राली से नीचे डांस कर रहे कुछ युवकों को वापस कर दिया।
पुलिस ने वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। गुलरिहा थानेदार अमित कुमार दुबे ने बताया है कि प्रथम दृष्टया वीडियो में दिखाई दे रहा तमंचा नकली लग रहा है, फिर भी मामले की जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी।