बारिश में छत पर खेल रहे बच्चों के ऊपर गिरी आसमानी बिजली ले उडी जान
बुलंदशहर। वातावरण में पड रही भारी गर्मी के बीच बारिश हो जाने से नहाने के लिये छत पर चढ़े बच्चों के ऊपर आसमानी बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आकर दो बच्चे झुलस गए। इन बच्चों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से झुलसे दूसरे बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को थाना अगौता क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी इमरान का 9 वर्षीय बेटा समर अपनी बुआ के लड़के 1 वर्षीय आतिफ पुत्र सलीम के साथ घर की छत पर खेल रहा था। इसी बीच बारिश शुरू हो गई और दोनों बच्चे झमाझम हो रही बरसात के पानी में नहाने लगे। इसी तेज आवाज के साथ छत के ऊपर लगी ग्रिल के ऊपर आसमानी बिजली आकर गिरी। धड़ाम से गिरी बिजली की चपेट में आकर दोनों बच्चे झुलस गए। एक साथ दो बच्चों के आसमानी बिजली की चपेट में आकर झुलस जाने से मौके पर बुरी तरह से कोहराम मच गया। परिवार के लोग घायल हुए दोनों बच्चों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में ले गए।
जहां से आतिफ को डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि समर को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुए इस दैवीय हादसे की चपेट में आकर मौत का निशाना बने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने इंकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।