भोले बम-बम के जयकारा के बीच श्रद्धालुओं पर आलाधिकारियों ने बरसाये फूल

भोले बम-बम के जयकारा के बीच श्रद्धालुओं पर आलाधिकारियों ने बरसाये फूल

मुजफ्फरनगर। आज हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी जनपद मुजफ्फरनगर मे हरिद्वार से गंगा जल लेकर श्रद्धालु अपने गन्तव्य स्थान पर पहुच रहे है।ज हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी जनपद मुजफ्फरनगर मे हरिद्वार से गंगा जल लेकर श्रद्धालु अपने गन्तव्य स्थान पर पहुच रहे है। आज शासन के निर्देशानुसार सहारनपुर मण्डलायुक्त डा0 लोकेश एम0 व डी0आई0जी0 सहारनपुर सुधीर कुमार सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह वं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आज शिव चौक पर पहुचकर कांवड लेकर आ रहे श्रद्धालुओ पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।


उन्होनेे कहा कि कांवड यात्रा में लाखो श्रद्धालु धूप में पैदल चलकर शिव चौक की परिक्रमा कर अपने गन्तव्य की ओर जा रहे है, भगवान भोलेनाथ उनकी मनोकामना को पूरा करे तथा उनकी यात्रा सफल हो। इसी कामना के साथ अधिकारियो ने आने वाले श्रद्धालुओ का पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। उन्होने कहा शासन के निर्देशानुसार आज श्रद्धालुओ के उपर पुष्पो की वर्षा की गई जिससे श्रद्धालु गद-गद हो गये और भोले बम-बम का जयकारा लगाते हुए अपने पथ की ओर जा रहे है। श्रद्धालुओ के लिए लगाये गये शिविरो में उनके खान-पान एवं ठहरने की व्यवस्था और स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था प्रशासन द्वारा अच्छे से की गई जिससे श्रद्धालुओ को कठिनाई का सामना नही करना पडा। इससे श्रद्धालु भी प्रशासन की व्यवस्था को लेकर खुश नजर आये। जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह और एसएसपी विनीत जायसवाल का विशेष योगदान रहा। उन्होंने हर मार्ग पर स्वयं जाकर निरीक्षण किया जिससे उनके परिश्रम का कारण है जो श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की कठिनाईयो का सामना नही करना पडा।

इस अवसर पर एस0पी0 क्राइम, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह,अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, एस0पी0सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top