आबकारी विभाग की जांच में हर जगह सब कुछ मिला ओके
हापुड़। जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण को रोकने के अभियान में जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी इंस्पेक्टर ने अपने सहयोगियों के साथ इलाके में पडने वाली मॉडल शॉप का औचक निरीक्षण किया। जिसके संबंध में आबकारी विभाग की ओर से सब कुछ ओके मिलना बताया जा रहा है।
मंगलवार को जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में आबकारी विभाग के निरीक्षक वीके सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में इलाके में पडने वाली समस्त मॉडल शॉप का औचक निरीक्षण किया है। सहयोगियों के साथ आबकारी इंस्पेक्टर ने दुकानों के भीतर रखी शराब के क्यू आर कोड की रेंडमली जांच की। इस दौरान खरीदारी कर रहे ग्राहकों से मॉडल शॉप पर बेची जाने वाली शराब के मूल्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। पूछताछ किए जाने पर सही मूल्य पर मॉडल शॉप पर शराब की बिक्री होना आबकारी विभाग की ओर से बताया गया है।
दुकानों में रखें अभिलेखों की जांच भी सही भरी होना बताई गई है। चेकिंग के दौरान किसी भी दुकान से कोई अवैध शराब बरामद नहीं होना आबकारी विभाग की ओर से बताया गया है। इसके अलावा आबकारी निरीक्षक द्वारा वियर बॉड का निरीक्षण किया गया। जहां रेंडमली एवं लोडिंग गाड़ी में जांच के लिये दारू का मिलान किया गया जो सही पाया गया। इस दौरान की गई अभिलेखों की जांच में सब कुछ ओके पाया गया है।
आबकारी इंस्पेक्टर ने कहा है कि अवैध शराब की बिक्री रोकने और वैेध शराब की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।