CDO की जांच में खुली पोल-कागजों में ही पूरे हो रहे हैं विकास के काम

CDO की जांच में खुली पोल-कागजों में ही पूरे हो रहे हैं विकास के काम

उन्नाव। जिला स्तरीय अधिकारी विकास कार्यों को लेकर किस तरह का घालमेल कर रहे हैं, इसका खुलासा सीडीओ की जांच में उस समय हुआ जब तकरीबन 1 माह पहले ही लोक निर्माण विभाग की ओर से पूरी तरह निर्मित दिखाया गया आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ मिला।

रविवार को मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल लोक निर्माण विभाग की ओर से ब्लाक मियागंज के मोहनी खेड़ा और पूर्णखेड़ा गांव में निर्मित कराए गए आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। मुख्य विकास अधिकारी की जांच में दोनों ही आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ मिला है। जबकि लोक निर्माण विभाग की ओर से तकरीबन 1 महीने पहले ही दोनों आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण का काम पूरा होने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को दे दी थी। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्र पंचायत की ओर से गांव मल्हीमऊ, कुल्हा और अटोरा में निर्मित कराए गए आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया। यहां पर भी निर्माण कार्य मानक के हिसाब से पूरे हुए नहीं पाए गए। मौके पर मौजूद मिले ग्रामीणों की ओर से मुख्य विकास अधिकारी को बताया गया है कि पिछले 3 वर्षों से यहां पर काम चल रहा है, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरे नहीं हुए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि अधूरे निर्माण कार्यों की तकनीकी जांच कराते हुए संबंधित ठेकेदार, अवर अभियंता और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। सीडीओ ने मौके पर मिले मटेरियल की भी सैंपलिंग कराई है।



Next Story
epmty
epmty
Top