अन्न महोत्सव में पहले लगे बार बालाओं के ठुमके-फिर बंटा राशन

अन्न महोत्सव में पहले लगे बार बालाओं के ठुमके-फिर बंटा राशन

लखनऊ। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए गरीबों को मुफ्त राशन बांटने के लिए मनाया गया अन्न महोत्सव लोगों के मनोरंजन का साधन बन गया। कार्यक्रम में मंत्री के आने से पहले बार बालाओं ने डांस किया। जिसे देखने के बाद उपभोक्ताओं ने मुफ्त में राशन प्राप्त किया।

दरअसल जनपद संतकबीरनगर के धनघटा विधानसभा क्षेत्र के पॉली ब्लॉक के बरगदवां गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गांव में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत गरीबों को मुफ्त राशन बांटने का कार्यक्रम था। जहां आयोजित किये गये कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री और धनघटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीराम चौहान को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में गरीबों को फ्री का राशन बांटने से पहले फ्री में बार बालाओं के ठुमके लगवाकर दिखाए गए। अब इसका वीडियो सामने आया है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि जब तक बार बालाओं के ठुमके मंच पर लग रहे थे, उस समय मंत्री श्रीराम चौहान आयोजन में मौजूद थे या नहीं। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की ओर से राशन वितरण की जिम्मेदारी स्थानीय जिला प्रशासन के साथ ही जिला पूर्ति विभाग की होती है।

Next Story
epmty
epmty
Top