मुठभेड़ में मधुमक्खी चोरों पर पुलिस पड़ी भारी-3 शातिर गिरफ्तार

मुठभेड़ में मधुमक्खी चोरों पर पुलिस पड़ी भारी-3 शातिर गिरफ्तार

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ के दौरान मधुमक्खियों को चुराकर ले जा रहे तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से अशोक लेलैंड ट्रक के अलावा एक बाइक और अवैध शस्त्र भी बरामद किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान सामने से आ रहे ट्रक को जांच पड़ताल के लिए रुकने का इशारा किया। लेकिन जब चालक ने ट्रक की रफ्तार धीमी कर उसे रोकने के बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी और ट्रक को वहां से लेकर भागने का प्रयास किया तो चेकिंग कर रहे बिहारीगढ़ थाना अध्यक्ष मनोज चौधरी, स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, सर्विलांस प्रभारी अजब सिंह, उप निरीक्षक शिव कुमार एवं रामचरण सिंह, हेड कांस्टेबल लक्ष्मी प्रसाद एवं राशिद अली तथा कांस्टेबल पंकज कुमार एवं मंजीत कुमार ने तुरंत भाग रहे ट्रक की घेराबंदी कर ली। स्वयं को पुलिस द्वारा घेर लिए जाने की बात का पता चलते ही ट्रक में बैठे तीन बदमाशों ने पुलिस दल पर गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने स्वयं का बचाव करते हुए मोर्चा संभाला और थाना गागलहेड़ी के गांव मक्का बांस निवासी शोएब पुत्र गयूर, थाना नागल क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा निवासी शहजाद उर्फ काला पुत्र इकराम एवं थाना नागल के गांव पांडोली निवासी उस्मान पुत्र असगर को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी लिए जाने पर ट्रक के भीतर जीवित मधुमक्खियों के 200 डिब्बे लदे हुए मिले। पुलिस ने बदमाशों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, 9 बोर का एक तमंचा एवं एक जिंदा व खोखा कारतूस तथा एक बाइक भी बरामद की। पुलिस बरामद हुए ट्रक व अन्य सामान के साथ तीनों को गिरफ्तार करके थाने लाई और उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला। जहां शोएब के खिलाफ तीन, शहजाद उर्फ काला के खिलाफ सात और उस्मान के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज मिले। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों शातिरो को जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top