चुनावी गहमागहमी में निर्माणाधीन मंदिर की मूर्तियां खंडित-ग्रामीणों का हंगामा

चुनावी गहमागहमी में निर्माणाधीन मंदिर की मूर्तियां खंडित-ग्रामीणों का हंगामा

मुजफ्फरनगर। 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव की चल रही गहमागहमी के बीच निर्माणाधीन शिव मंदिर में अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा भगवान गणेश, नंदी, माता पार्वती और कार्तिकेय की मूर्ति खंडित कर दिए जाने से हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खंडित हुई मूर्तियों के स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित कराए जाने के आश्वासन पर गुस्साए ग्रामीणों को शांत किया। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए शरारती तत्वों की खोजबीन शुरू कर दी है।

जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर के शिव मंदिर में बीती रात किसी समय अज्ञात शरारती तत्वों ने भगवान गणेश, नंदी, माता पार्वती एवं कार्तिकेय की मूर्तियों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बृहस्पतिवार की सवेरे जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए निर्माणाधीन मंदिर में पहुंचे तो वहां पर खंडित हुई मूर्तियों को देखकर उनमें हड़कंप मच गया। मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने की बात थोड़ी ही देर में जंगल की आग की तरह गांव भर में फैल गई। थोड़ी ही देर में सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मंदिर पर इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी मौके पर पँहुचे तथा घटना की जानकारी ली। सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक सिरोही मयफोर्स के पहुंचे व आलाधिकारियों को घटना की सूचना दी। सीओ बुढाना विनय गौतम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली व ग्रामीणों को समझा बुझाकर हंगामा शांत किया। तथा खंडित हुई मूर्तियों के स्थान पर दूसरी प्रतिमा स्थापित कराए जाने के आश्वाशन पर ग्रामीण शांत हुए। थाने पर कपिल कुमार पुत्र मांगेराम कश्यप ने अज्ञात शरारती लोगो के विरुद्ध तहरीर दी है। थाना प्रभारी अभिषेक सिरोही का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। घटना में शामिल शरारती तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top