दो वाहनों की भिड़ंत में ट्रक के उड़े परखच्चे-चालक परिचालक गंभीर
ग्रेटर नोएडा। ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से आकर भिड़े तेज रफ्तार ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। केबिन में फंसे चालक परिचालक को मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की सहायता से केबिन को काटकर बाहर निकाला। आनन-फानन में दोनों को नजदीक के अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था। शनिवार की तड़के तकरीबन 2 बजे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टक्कर मारने वाले ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक और परिचालक उसके भीतर ही फंस गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घटनास्थल का नजारा देखा तो वह भौचक्का रह गई। पुलिस ने रात में ही एक गैस कटर वाले को मौके पर बुलाया और उसकी सहायता से केबिन को कटवाते हुए भीतर फंसे चालक एवं परिचालक को लहूलुहान हालत में निकालकर नजदीक के अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है। लेकिन उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने यातायात को सुचारू करने के लिए क्रेन की सहायता से दोनों ट्रकों को सडक से अलग खड़ा कराया है।