नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एक पैनल में लगी आग- धुआं निकलते ही कोच में..
अलीगढ़। देश की राजधानी दिल्ली से चलकर कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में अचानक एसी पैनल में आग लग जाने से कोच के भीतर अफरा तफरी मच गई। धुआं निकलते ही भीतर बैठे यात्री कोच के बाहर आ गए। मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने पैनल में आए फाल्ट को दुरुस्त कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया।
गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली से चलकर कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में अचानक एसी पैनल से आग निकलने लगी। पैनल में हुई स्पार्किंग से कोच के भीतर धुआं भर गया। दमघोटू माहौल होते ही कोच के भीतर बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।
आनन फानन में सूचना देकर ट्रेन को अलीगढ़ जंक्शन पर रोका गया। सूचना पर पहुंचे कर्मचारियों ने तत्काल एक्शन लेते हुए एसी कोच के एक पैनल में लगी आग को काबू में करते हुए उसे बुझाया।
एसी पैनल की आग को बुझने के बाद सवारियों की जान में जान वापस आई। इस दौरान रेल कर्मचारियों ने एसी पैनल में आई खराबी को दुरुस्त किया और ट्रेन को उसके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया।