जमीन विवाद में चाचा ने भतीजों को गोलियों से भूना-एक मरा, दूसरा गंभीर

जमीन विवाद में चाचा ने भतीजों को गोलियों से भूना-एक मरा, दूसरा गंभीर

प्रयागराज। जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में हुई कहासुनी के बाद चाचा ने अपने दो भतीजे को गोली मार दी। गोली लगने से लहूलुहान होकर जमीन पर गिरे एक भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दूसरे को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने हत्यारोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। गोली मारने की घटना से बने तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी दिनेश शुक्ला और नीलू शुक्ला दो सगे भाई है, दोनों भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार की सवेरे एक लड़का विवादित जमीन पर टॉयलेट कर रहा था, इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे और बंदूक भी निकल आई। दिनेश शुक्ला का आरोप है कि नीलू ने अपनी बंदूक से उसके बेटे दीपक शुक्ला और विवेक शुक्ला के ऊपर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही दोनों बेटे जमीन पर गिर पड़े, दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दीपक शुक्ला को मृत घोषित कर दिया है, दूसरे को अस्पताल में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। दिन निकलते ही गोली चलाकर एक व्यक्ति को मार दिए जाने और दूसरे को घायल कर देने की घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर बने तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स घटना स्थल पर तैनात कर दी गई है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया है कि मौके पर पुलिस ने आरोपी चाचा के घर और आसपास छानबीन की, लेकिन हत्या का आरोपी फरार मिला। गांव के बाहर से ही पुलिस ने आरोपी नीलू शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। जिस हथियार से गोली चलाई गई है, उस बंदूक का लाइसेंस नीलू शुक्ला के नाम ही है। घायल दीपक के इलाज के दौरान मौत हुई है।



Next Story
epmty
epmty
Top