केवल 6 घंटे में दंपत्ति एवं बुजुर्ग से हुई लूट का खुलासा-एक गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। नहर की पटरी पर दंपत्ति एवं बुजुर्ग से साथ हुई लूट की घटना गांव मुकुंदपुर के युवकों द्वारा अंजाम दी गई थी। घटना के महज 6 घंटे के भीतर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के रुपए और घटना में इस्तेमाल डंडा बरामद कर इस मामले का खुलासा कर दिया है। लूट की वारदात में शामिल दो बदमाशों की तलाश में पुलिस ताबडतोड दबिशें दे रही है।
जनपद की थाना तितावी पुलिस ने मुकुंद नहर पटरी पर अमीरनगर पुल के पास सोमवार को बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला निवासी शौकत से तीस हजार रूपये की नकदी एवं मोबाईल फोन तथा इस घटना के थोडी देर बाद ही उसी स्थान पर भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव सावटू निवासी आरिफ व उसकी पत्नी के साथ लूटपाट करते हुए 8000 रूपये की नगदी और मोबाइल फोन लूट लिया था। लूटपाट का शिकार हुए पीड़ितों ने तितावी थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की थी। थानाक्षेत्र में हुई लूटपाट की दो घटना होने के बाद सक्रिय हुई थाना तितावी पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव मुकुंदपुर निवासी बादल पुत्र सुबोध को मुखबिर की सूचना के आधार पर धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने लूटपाट में शामिल अपने दो अन्य दो साथियों के नाम भी उजागर किए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दंपत्ति से लूटी गई 8000 रूपये की नगदी के अलावा घटना के दौरान इस्तेमाल किया गया एक डंडा भी बरामद किया है। पुलिस लूट की इस घटना में शामिल गांव मुकुंदपुर निवासी हर्ष पुत्र सुदेश तथा बंटी पुत्र राजू की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।