हर्ष फायरिंग में छीना झपटी से तमंचे से चली गोली- युवक लहूलुहान

बदायूं। शादी समारोह के दौरान की जा रही हर्ष फायरिंग के समय छीना झपटी करते हुए तमंचे से गोली चल गई जो एक युवक के जाकर लगी। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। गंभीर हालत के चलते युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। रविवार को इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिल सकी है। घटना को अंजाम देने का आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है।
दरअसल जनपद के जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव कादीपुर में कमालपुर जल्लू नगर गांव निवासी 23 वर्षीय जोगेंद्र अपनी बहन के देवर की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचा था। देर रात जिस समय बारात की चढत के वक्त बाराती बैंड बाजे पर नाच कूद रहे थे। उसी समय हर्ष फायरिंग का सिलसिला शुरू हो गया। जोगिंद्र की एक युवक के साथ तमंचे को लेकर छीना झपटी होने लगी। इसी आपाधापी में अचानक से तमंचे का ट्रिगर दब गया और उससे निकली गोली जोगेंद्र को जा लगी। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। तमंचे से निकली गोली जोगेंद्र को लगते ही शादी समारोह में अफरा-तफरी सी मच गई।
मामले की जानकारी मिलते ही नाधा चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल हुए जोगेंद्र को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। उधर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से भाग चुका था। रविवार की सवेरे तक पीड़ित या उसके परिजनों की ओर से पुलिस को मामले को लेकर तहरीर नहीं दी गई थी।