डासना देवी मंदिर में साधु को चाकू से गोदकर मरणासन्न किया

डासना देवी मंदिर में साधु को चाकू से गोदकर मरणासन्न किया

गाजियाबाद। महानगर के डासना इलाके में स्थित मंदिर में घुसे बदमाशों ने भीतर सो रहे साधु पर चाकू से हमला कर मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया। गंभीर रूप से घायल हुए साधु को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की जांच पछताल कर साधु के हमलावर बदमाशों की तलाश में लग गई है। इसी मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

महानगर के डासना इलाके के श्रीदुर्गा मंदिर में बदमाशों ने बीती रात भीतर सो रहे संत नरेशानंद नाम के साधु के ऊपर चाकू से हमला बोल दिया। ताबड़तोड़ किए गए कई वारों से संत बुरी तरह से लहूलुहान हो गए। रात में मचे शोर शराबे ओर चीख पुकार की आवाज को सुनकर आसपास के लोग नींद से जागकर मंदिर की तरफ दौड़े, जहां पर साधु जमीन पर पर खून से लथपथ हुआ पड़ा था। घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए आसपास के लोग लहूलुहान हुए साधु को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने साधु को भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया। उधर मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद चाकू मारकर फरार हुए लोगों की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इसी मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इस बात का खुलासा दिल्ली में पिछले दिनों पकड़े गए आतंकी ने भी पुलिस पूछताछ के दौरान किया था कि डासना मंदिर के महंत को मारने की साजिश रची गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top