कोरोना में मैडिकल स्टोर वालों ने हलक से नीचे उतरवा दी नकली दवाएं

कोरोना में मैडिकल स्टोर वालों ने हलक से नीचे उतरवा दी नकली दवाएं

मुजफ्फरनगर। जनपद के दवा कारोबारियों ने दोनों हाथों से धन बटोरने के लिए कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर के दौरान कोरोना की नकली दवाओं की धड़ल्ले पर बिक्री करते हुए उनकी बड़ी खेप कोरोना पीड़ित लोगों के हलक के नीचे बड़ी सफाई के साथ उतरवा दी। इतना ही नही सेनिटाईजर के नाम पर रंग बिरंगे पानी से ही लोगों के हाथ धुलवा दिये। कोरोना के उपचार में काम आने वाली फैबीमैक्स 400 समेत सैनिटाइजर एवं कई अन्य दवाइयों के सेंपल फैल आने के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है। विभाग अब संबंधित मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए दोनों हाथों से धन बटोरने वालों की अकल ठिकाने लगाने जा रहा है।

दरअसल जनपद के साथ देशभर में चली कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर के दौरान जनपद के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिलेभर के विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए दवाओं के सैंपल लेने की कार्यवाही की थी। जिला अधिनियम निरीक्षक लव कुश प्रसाद ने बताया है कि जिले भर में विभिन्न मेडिकल स्टोर स्वामियों की दुकानों से 148 दवाइयों के नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ स्थित राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गए थे।

औषधि निरीक्षक ने बताया है कि प्रयोगशाला भेजे गए नमूनों में से 60 दवाओं की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें से 6 सैंपल पूरी तरह से स्पूरियस अर्थात नकली होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिला औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने बताया है कि परीक्षण रिपोर्ट के मुताबिक जांच में फैबीमैक्स 400 एमजी की दवा नकली पाई गई है। इस दवाई का सैंपल विजय लक्ष्मी मेडिकल स्टोर से लिया गया था। इसके अलावा ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड एंड अस्टीमिनोफेन यानी पेट दर्द निवारक अल्ट्रासेट का सैंपल भी नकली पाया गया है। इस मामले में बलराज गर्ग पुत्र जनार्दन स्वरूप को नोटिस जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि सेंड इंडिया हैंडरब विद लेमन एंड 20 प्रतिशत अल्कोहल का भी सैंपल फेल पाया गया है। इसके लिये राधा-कृष्ण स्वर्गीय परशुराम भगत के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है। एक अन्य सैनिटाइजर लाइव प्योर हैंड सेनीटाइजर का सैंपल फेल आने पर मोहित गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा सीफेगजिम 200 एमजी टेबलेट का नमूना भी फेल आया है।

Next Story
epmty
epmty
Top