माहौल बिगाड़ने की कोशिश में महिला ने कार में लगाई आग-करतूत हुई कैद
गोरखपुर। भाजपा की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा के बयान को लेकर बंद की गई दुकानों के बीच जुमे की नमाज शांति पूर्वक संपन्न हो जाने के बाद देर रात शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। जिसके चलते मझोली कंपाउंड में खड़ी कार में एक महिला ने आग लगा दी। बच्चों के देख लेने पर शोर मचाने पर दौड़े लोगों ने आग को काबू में कर लिया। पुलिस अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आग लगाने वाली महिला की तलाश कर रही है।
दरअसल गोरखपुर के शाहमारूफ में बीते दिन नूपुर शर्मा के बयान को लेकर दुकानें बंद रही थी। इस दौरान जुमे की नमाज भी पुलिस की सजगता और सुरक्षा व्यवस्था के चलते शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई थी। लेकिन देर रात माहौल बिगाड़ने की कोशिश के चलते कैंट इलाके के मझौली कंपाउंड में अजय श्रीवास्तव की कार में एक महिला ने आग लगा दी। हालांकि आग लगाने वाली महिला अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकी क्योंकि कुछ बच्चों ने कार में लगी आग को देखकर शोर मचा दिया। इसके चलते तत्परता दिखाते हुए दौडे गाडी मालिक एवं आसपास के लोगों ने समय रहते कार में लगी आग को बुझा दिया था।
महिला की कार में आग लगाने की यह करतूत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। गाड़ी मालिक अजय श्रीवास्तव की ओर से अज्ञात बुर्काधारी महिला के खिलाफ कैंट थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
जिस इलाके में कार में आग लगाने की वारदात हुई है वह हिंदू बाहुल्य इलाका है। इसलिए यह पूरी घटना एक बड़ी साजिश के तौर पर स्थानीय लोगों द्वारा देखी जा रही है।