आमने-सामने की टक्कर में 2 कारों के उड़े परखच्चे- तीन की मौत-कई घायल

आमने-सामने की टक्कर में  2 कारों के उड़े परखच्चे- तीन की मौत-कई घायल

हापुड। किठौर-हापुड़ मार्ग पर तेज रफ्तार के साथ सड़क पर फर्राटा भर रही दो कारों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों ही कारों के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गई है। घायल हुए तीन अन्य लोगों को गंभीर हालत के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है सड़क दुर्घटना में हुई मौत को लेकर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के हापुड़-किठौर मार्ग से होते हुए गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के गांव डबारसी निवासी जहीर अपनी पत्नी नन्नी तथा परिवार की सहाना, मुबारिक शहजादी एवं आहन के साथ कार में सवार होकर किठौर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। जैसे ही उनकी कार गांव सरावनी के पास पहुंची तो किठौर की तरफ से तेज रफ्तार के साथ सामने से आ रही कार से उनकी कार की भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि रफ्तार तेज होने के कारण दोनों ही कारें अनियंत्रित हो गई। सामने से आ रही वैगनआर कार में भी 2 लोग सवार थे। आमने सामने की इस भिड़ंत में दोनों ही कारों के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में महिला नन्नी एवं साहिन के अलावा कार चला रहे जहीर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।

जबकि घायल हुए तीन अन्य लोगों को गंभीर अवस्था के चलते मेरठ की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक ही परिवार के 3 लोगों की एक साथ मौत हो जाने से परिवार में मरघटी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

हापुड़ के बाबूगढ़ में हुए हादसे के दौरान दुर्घटना में मौत का शिकार हुए लोगों की मृत्यु पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।

Next Story
epmty
epmty
Top