48 घंटे में एसपी सतपाल ने सुलझाई ब्लाइंड मंर्डर की गुत्थी

48 घंटे में एसपी सतपाल ने सुलझाई ब्लाइंड मंर्डर की गुत्थी

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में 11 अगस्त 2021 को थाना पट्टी पुलिस ने ग्राम सपहाछात में हुए ब्लाइण्ड मर्डर की घटना का 48 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 9 अगस्त 2021 को सुबह लगभग 11ः00 बजे थानाक्षेत्र पट्टी के अर्न्तगत स्थित ग्राम सपहाछात के एक खेत में गांव के ही 02 व्यक्ति शिव भोले पुत्र झिंगूरी राम तथा रवीन्द्र पुत्र सोनई राम मृत पाये गये थें। उक्त घटना की सूचना पर स्थानी पुलिस द्वारा तत्परता से मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनाम की कार्यवाही करते हुये पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी रानीगंज/पट्टी द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना के विभिन्न पहलुओं के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए प्रत्येक दशा में अभियोग के अनावरण हेतु कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई थी। इसी क्रम में फील्ड यूनिट टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया गया तथा पुलिस की कई टीमें गठित कर घटना के अनावरण हेतु निरन्तर प्रयास किया जाने लगा। घटना के सम्बन्ध में वादी सोनई राम की तहरीर पर थाना पट्टी पर मु0अ0सं0 303/21 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व क्षेत्राधिकारी रानीगंज/पट्टी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 11.08.2021 को प्रभारी निरीक्षक पट्टी गणेश प्रसाद सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र पट्टी के मुजाही बाजार से घटना से सम्बन्धित 2 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, जिनका नाम सुभाष पुत्र रामयश निवासी सपहाछात थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़, योगेन्द्र पुत्र मोतीलाल निवासी कोथरा थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने घटना के सम्बन्ध में विस्तार से बताया कि दिनांक 08/09.08.2021 की रात्रि को हम दोनांे लोग अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर ग्राम सपहाछात के धान के खेत में रवीन्द्र व शिवभोले को शराब पिलाकर गला दबाकर उनकी हत्या कर दिये थे। घटना के कारणों के सम्बन्ध में आरोपियो ने बताया कि हमारी अविवाहित लड़की से रवीन्द्र (मृतक) देर रात तक बात करता था तथा तरह-तरह से अफवाह भी फैलाता रहता था, जिससे हमारी बदनामी हो रही थी। इसी बात को लेकर हम लोग योजना बनाकर इकट्ठा हुए और घटना को अंजाम दिये थे। ग्राम सपहाछात के पास धान के खेत में शराब पीने के बहाने से रवीन्द्र को बुलाया था, साथ में रवीन्द्र का साथी शिवभोले भी आ गया था। शिवभोले हमेशा रवीन्द्र का साथ देता था। हम लोगों ने उन दोनो को शराब पिलाया था। बातचीत करते-करते रवीन्द्र और शिवभोले दोनों हम लोगों से लड़ने लगे थे तब हम लोगों ने रवीन्द्र व उसके साथी शिवभोले दोनो को गिराकर उनका गला दबाकर हत्या कर दिया था। घटना से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है जिनकी गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित की जायेगी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गणेश प्रसाद सिंह, आरक्षी अभिषेक सिंह, आरक्षी अमित सिंह व आरक्षी विकेश सिंह शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने घटना का खुलासा कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व क्षेत्राधिकारी रानीगंज/पट्टी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा घटना के अनावरण में सम्मिलित पुलिस टीम को 10 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top