इमरान मसूद को भी सताया बुलडोजर का डर, बोले पर मैं डरने वाला नहीं
सहारनपुर। 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव से ऐन पहले समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद कदम कदम पर पार्टी की अनदेखी झेल रहे पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जो घटना महानगर में हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है और वह उसकी निंदा करते हैं। परंतु पुलिस ने जिस तरह नाबालिगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज किए हैं उस कार्यवाही को लेकर वह संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा है कि मेरे घर पर भी बुलडोजर कभी भी चल सकता है। मगर वह इस सबसे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने एसएसपी से मुलाकात करते हुए अनुरोध किया है कि आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही नहीं की जाए।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक इमरान मसूद ने पुलिस लाइंस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि आज सरकार की ओर से की जा रही बुलडोजर की कार्यवाही पूरी न्यायिक व्यवस्था को ध्वस्त करने का काम कर रही है। सहारनपुर में तो केवल बुलडोजर कार्रवाई के अंतर्गत एक आरोपी के मकान का छज्जा ही गिराया गया है, मगर प्रयागराज में तो जावेद पंप नामक व्यक्ति का पूरा मकान ही बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया है।
उन्होंने आशंका जताई है कि मेरे मकान पर भी बुलडोजर चल सकता है। मगर वह इतने डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से मिलकर इस बात का अनुरोध किया है कि आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही नहीं की जाए।
एक सवाल के जवाब में इमरान मसूद ने कहा है कि राजनैतिक दलों के नेता एवं धार्मिक उलेमा भी अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते हैं। उन्हें भी इस तरह के मामलों में अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी के साथ निभानी होगी सपा नेता इमरान मसूद ने कहा है कि जुम्मा इबादत का दिन है इसे सियासत का दिन नहीं बनाया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि मस्जिद से निकलकर प्रदर्शन करना किसी भी सूरत में जायज नहीं है इमरान मसूद के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से मुलाकात करने वालों में शहर काजी नदीम अख्तर विवेक कांत एडवोकेट अनवार अहमद और बबलू जैदी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे