इमरान मसूद ने तलाशा नया ठिकाना- साइकिल से उतरकर अब हुए हाथी पर..

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव से पहले कांग्रेस का हाथ छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले इमरान मसूद ने अब एक बार फिर से पाला बदल करते हुए नया ठौर ठिकाना तलाश लिया है। समाजवादी पार्टी को छोड़कर साइकिल से उतरे इमरान मसूद अब हाथी के ऊपर सवार हो गए हैं। बीएसपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस छोड़कर सपा में जाने को नया प्रयोग बताने वाले इमरान मसूद ने कहा है कि वह पूरी तरह से विफल रहा है।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के नेता इमरान मसूद ने अपनी पार्टी को टाटा बाय बाय कर दिया है। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का हाथ छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होते हुए साइकिल पर सवार होने वाले इमरान मसूद अब साइकिल से उतरकर हाथी पर सवार हो गए हैं।
राजधानी लखनऊ में आयोजित किए गए कार्यक्रम में बसपा का दामन थामने वाले इमरान मसूद ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर सपा में आने का जो प्रयोग किया था, वह पूरी तरह से विफल रहा है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के अलावा कोई ऐसा विकल्प उन्हें दिखाई नहीं देता है जो भारतीय जनता पार्टी का मजबूत विकल्प बन सके। इसलिए उन्होंने मायावती के साथ आने का फैसला किया है।
उल्लेखनीय है कि 18 वीं विधानसभा के चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले इमरान मसूद को समाजवादी पार्टी ने अपना कहीं से भी उम्मीदवार नहीं बनाया था। जिसे लेकर इमरान मसूद ने नाराजगी भी दिखाई थी। पिछले कई दिनों से ऐसी अटकलें लग रही थी कि इमरान मसूद का अब समाजवादी पार्टी से मोहभंग हो रहा है और वह कभी भी बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम सकते हैं। बुधवार को इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए इमरान मसूद ने बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर दिया है।