इमरान का सपा-बसपा पर हमला- बोलेः कांग्रेस ही कर सकती है भला

इमरान का सपा-बसपा पर हमला- बोलेः कांग्रेस ही कर सकती है भला

मेरठ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने किसान महापंचायत में सपा और बसपा को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि वे भैया जी ही थे, जिन्होंने गोलियां चलवाने का कार्य किया। वहीं मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बहनजी का पता नहीं, कब किसके हाथ में राखी बांध दें। उन्होंने जनता से कहा कि कांग्रेस के हाथों को मजबूत करें। अगर कांग्रेस कार्य न करे, तो उन्हें जूते मारना।

इमरान मसूद ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने का जो कार्य कांग्रेस ने किया था, उसे बीजेपी ने तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि कारोबार तबाह हो गये हैं। उन्होंने कहा कि क्या मुल्क नफरतों से चल पायेगा। बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा- आपको खेत की बर्बादी दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने जनता से कहा कि जब वोट का वक्त आता है, तो आपकी जो बर्बादी हो रही है, उसे आप भूल जाते हो और जो नफरत फैलाई जा रही है, वह जीत जाती है।

उन्होंने कहा कि आपकी बर्बादी, आपकी औलाद की बर्बाद हार जाती है, क्योंकि आप नफरत को याद रखते हो। उन्होंने कहा कि यह वक्त फैसला लेने का है। उन्होंने कहा कि भारत की 80 प्रतिशत अर्थव्यवस्था में किसान का हाथ है और किसान को ही कुचलने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चार साल से गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया गया है। किसानों का भुगतान नहीं किया गया। यूरिया का कट्टा लगातार महंगा होता जा रहा है। डीएपी कहां चला गया। क्या यह सोचने का काम नहीं करोगे? यह वक्त बदलाव का है। उन्होंने कहा कि सब लोग इकट्ठा हो जायें, उनके पास कांग्रेस के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। देश के अंदर कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं, जो ऐसे लोगों से लड़ सके।

उन्होंने राजनीतिक प्रहार करते हुए कैली व आसपास के गांवों के लोगों से कहा कि नारे लगाये जाते हैं कि भैया (अखिलेश यादव) आयेंगे, उन्होंने कहा कि वे भैया ही थे, जब पड़ौस में गोलियां चल रही थीं। वे भैया ही थे, जिन्होंने गोलियां चलवाई थीं, कोई दूसरा नहीं था।

बहनजी पर कटाक्ष करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि बहनजी कब किसके हाथ पर राखी बांधेगी, किसी को पता नहीं है। बहनजी, कब आडवाणी को राखी बांध देंगी, कब अखिलेश जी को राखी बांध देगी, किसी को कुछ भी पता नहीं है। कांग्रेस के अलावा कोई आवाज नहीं है, जो मोहब्बत का संदेश देने का काम करे। सपा के पांच साल का कार्यकाल देखा। उन्होंने कहा कि नफरत की बात करने वाला, कभी तरक्की की बात नहीं करेगा। कांग्रेस तरक्की की बात करती है, अगर तरक्की चाहते हो, तो कांग्रेस का दामन थामो।

उन्होंने कहा कि हमें जूते मारना, अगर हम जनता के लिए कुछ न करें। कांग्रेस के लोगों से कहना चाहता हूं कि आप घरों से निकलें। जब कांग्रेस के नेता लोगों के साथ थाने पर, तहसील पर, सड़क पर दिखाई देने लगेंगे, उसी दिन बदलाव का दौर शुरू हो जायेगा। प्रियंका गांधी जिस तरह से मेहनत कर रही हैं, उसके अगर हम 10 प्रतिशत भी मेहनत करनी शुरू कर दें, तो देश में, प्रदेश में कांग्रेस की लहर दिखाई देगी।

Next Story
epmty
epmty
Top