24 घंटे में प्रथम बार जीवन के महत्वपूर्ण कार्य
मुज़फ्फरनगर। जीवन में कई कार्य जो प्रथम बार होते हैं वह सदैव याद रहते हैं जैसे पहली साइकिल, पहला वाहन पहला पेन पहला कॉलेज का दिन पहला मोबाइल आदि इसी की बानगी देखने को मिली जब रक्त वीर मनोज पुंडीर जी के सुपुत्र अभिषेक पुंडीर ने अपना प्रथम रक्तदान किया आज समर्पित युवा अमित पटपटिया के पास एक फोन कॉल आई।
फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी माताजी के लिए रक्त की आवश्यकता है और एबी पॉजिटिव ग्रुप का रक्त शहर के तीनों ब्लड बैंकों में उपलब्ध नहीं है। अमित पटपटिया ने तुरंत इस सूचना को समर्पित युवा समिति के सभी व्हाट्सएप ग्रुप में डाला तो तुरंत ही नियमित रक्तदाता मनोज पुंडीर का फोन आया कि उनके पुत्र अभिषेक का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव है और वह आज अपना प्रथम रक्तदान करना चाहता है बात करने पर पता लगा कि कल 10 फरवरी को अभिषेक अपना पहला वोट भी डालेगा चंद मिनटों में अभिषेक ब्लड बैंक पहुंचा और रक्तदान किया व मरीज की प्राण रक्षा सुनिश्चित की अभिषेक ने सभी युवाओं से रक्तदान के साथ-साथ मतदान की भी अपील की और कहा कि हमें नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए और अपने संवैधानिक अधिकार यानी वोट का उपयोग भी अवश्य करना चाहिए। समर्पित युवा परिवार ने सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।