सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से हो: आनंदीबेन

सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से हो: आनंदीबेन

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को मैनपुरी के कछपुरा गाँव में प्रधानों,आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अन्नप्राशन कार्यक्रम में कहा कि सभी का दायित्व है कि सरकार की जो योजनाएं महिलाओं और बच्चों के लिए चल रही हैं,उनसे वह लाभान्वित हों।

उन्होने कहा कि गर्भावस्था से बच्चे के प्रसव तक जो धनराशि गर्भवती महिला के खान-पान के लिए मिलती है,उसका सही से प्रयोग हो। अगर गर्भवती महिला को सही से खाने-पीने को मिलेगा तो स्वस्थ बच्चे पैदा होंगे,जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी।

प्रधानों से संवाद में उन्होंने कहा कि प्रधान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से गाँव का विकास करें और बिजली की समस्या के लिए सोलर ऊर्जा का बढ़ावा दें। गाँव के घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाए जाएं। सोलर ऊर्जा के प्रोत्साहन के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है।

राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने कछपुरा आंगनबाड़ी केंद्र के परिसर में पौधारोपण भी किया और कृषि विभाग के स्टाल में किसानों से बातचीत की। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि मैनपुरी प्रदेश का छोटा और पिछड़ा जिला है जिसके विकास के लिए सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है।

इस मौके पर जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह,मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top