BSP के पूर्व सांसद की 100 करोड़ की अवैध इमारत जमींदोज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के अवैध कब्जेदारों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश के अनुपालन में जिला प्रशासन की टीम ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद दाऊद अहमद की 100 करोड़ रुपये की पांच मंजिला इमारत को आज जमींदोज कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पूर्व सांसद दाऊद अहमद ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की जमीन पर रिवर बैंक कॉलोनी में अवैध रुप से बहुमंजिला इमारत बनाई थी। पुरातत्व विभाग ने अवैध निर्माण पर आपत्ति जताते हुए पूर्व सांसद को नाेटिस भी जारी किया था। नोटिस के विरोध में दाऊद अहमद उच्च न्यायालय की शरण में गये थे ,लेकिन अदालत से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली।
इस अवैध इमारत को गिरने के लिए जिला प्रशासन की टीम ने आज बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में इमारत को तोड़ने की कार्रवाई पूरी की गई। पूर्व सांसद दाउद ने इस पांच मंजिला इमारत में अवैध रूप से अनेक फ्लैट बनाये थे।
वार्ता