अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त कर भारी मात्रा में बरामद किये अवैध असलहे

अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त कर भारी मात्रा में बरामद किये अवैध असलहे

मुजफ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना खतौली पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त कर भारी मात्रा में बने-अधबने अवैध शस्त्र व उपकरण बरामदकरते हुए एक आरोपी को धर दबोचा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।

थाना खतौली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 1 आरोपी को नंगला रूद्र जाने वाली सडक के किनारे बने भट्टा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम मौ0 नईम पुत्र अलीमुद्दीन निवासी ग्राम खेडी कुरैश थाना खतौली मुजफ्फरनगर है। पुलिस ने उनके पास से 13 तमंचा 315 बोर, 2 तमंचा 12 बोर, 6 तमंचा अधबने, 10 नाल 315 बोर, 2 नाल 12 बोर, 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस 12 बोर, अवैध शस्त्र बनाने के उपरकण- 01 अदद वैल्डिंग मशीन, तीन लोहा घिसने की रेती, 12 अदद टुकडे लकडी के बट के पांच ट्रेगर, एक छैनी, 20 अदद बडी स्प्रिंग, 1 अदद ग्राईन्डर मय ब्लैड, 4 अदद ग्राईन्डर ब्लैड, 14 अदद ट्रेगर, 3 अदद छोटी छेनी 2 अदद बडी छेनी, 2 अदद लोहे की चौडी पत्ती, करीब 12 मी0 तार बिजली का, एक सिंकजा लोहे का, 2 सिन्डासी, दो सुम्भी, ड्रिल मशीन के बर्मे 2 अदद, 2 अदद लोहे काटने की आरी मय ब्लैड, 10 अदद आरी के ब्लैड, एक पैकेट वैल्डिंग राड, 16 अदद छोटी पत्ती, 10 अदद बडी पत्ती, 01 अदद बाँक, 1 अदद गोल रेती, एक भट्टी में आग जलाने का पंखा,एक ड्रिल मशीन, 2 अदद ठिये लोहे, 2 अदद पिलास , 50 अदद लोहे के छोटे गुटके, 5 अदद रेगमाल पत्ती 2 अदद लोहे की हथोडी, 30 अदद छोटी स्प्रिंग, 4 अदद रेती छोटी बडी, 2 अदद पँचकस, 1 अदद ईमरजेन्सी लाईट आदि बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी द्वारा बताया गया कि आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान अवैध अस्लाह की मांग रहती है जिसके कारण वह अवैध शस्त्रों को चोरी छीपे बना रहा था। गिरफ्तार आरोपी पर विभिन्न धाराओं में लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।




Next Story
epmty
epmty
Top