खाली पड़े प्लाट में चलती मिली अवैध शस्त्र फैक्ट्री-एक गिरफ्तार

खाली पड़े प्लाट में चलती मिली अवैध शस्त्र फैक्ट्री-एक गिरफ्तार

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने एक आरोपी को रंगे हाथ हथियार बनाने के साथ मौके से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र एवं हथियार बनाने के उपकरण उपकरण तथा कलपुर्जे बरामद किए हैं।

बुधवार को जनपद की थाना कोतवाली देहात पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में टपरी नांगल रोड पर टपरी फाटक के आगे हिम्मतनगर निवासी संजू के खाली पडे प्लाट की चार दीवारी के अन्दर टीन के नीचे से अवैध शस्त्र बनाते समय नवाब उर्फ बिल्ली पुत्र सलेमुद्दीन निवासी तावली थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, जबकि गिरफ्तार अभियुक्त का एक अन्य साथी बूबा पुत्र अशरफ निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 बन्दुक 12 बोर व 06 तंमचे 315 बोर मय 13 जिन्दा कारतूस व 05 कारतूस 315 बोर व 02 तंमचे 12 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस व 05 खोखा कारतूस 12 बोर, 12 अधबने तमंचे, एक वैलडिंग मशीन, एक इलै0 ड्रील मशीन, एक गलेण्डर इलैक्ट्रिक व अन्य तंमचे बनाने के उपकरण बरामद किये है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0स0- 64/2022 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। तमंचा फैक्ट्री को बरामद करते हुए भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक क्षितिज कुमार, उपनिरीक्षक विनित मलिक, कांस्टेबल वतन पंवार, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल रोहित नागर शामिल रहे।




Next Story
epmty
epmty
Top