अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़-मिला अवैध शस्त्र एवं कारतूस का जखीरा

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़-मिला अवैध शस्त्र एवं कारतूस का जखीरा

बुलंदशहर। ऑपरेशन पाताल लोक के अंतर्गत अवैध शस्त्र बनाने में लगे लोगों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही नगर कोतवाली एवं अनूपशहर पुलिस की संयुक्त टीम ने आम के बाग में चलाई जा रही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए हथियार बना रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं।

रविवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस द्वारा ऑपरेशन पाताल लोक चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत नगर कोतवाली पुलिस चेकिंग अभियान में लगी हुई थी। इसी दौरान मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि मामल जाने वाले रास्ते पर एक स्कूल के समीप आम के बाग में कुछ बदमाश अवैध रूप से हथियार बनाने का काम कर रहे हैं। पुलिस ने समय गवाएं बगैर घेराबंदी करते हुए एक आरोपी को शनिवार की देर रात दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस दल ने मौके से 10 तमंचे, दो राइफल, एक बंदूक तथा 15 अधबने तमंचे, एक रिवाल्वर तथा 12 जिंदा कारतूस बरामद किए।

पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री से अवैध शस्त्र बनाने के काम आने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ किए जाने पर अपना नाम विजय पाल पुत्र नंदराम निवासी किला थाना खुर्जा नगर बताया है। एसपी सिटी ने बताया है कि पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी के खिलाफ जनपद व गैर जनपद में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कई मुकदमें दर्ज मिले है। एसपी सिटी में बताया है कि पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी के खिलाफ जनपद में गैर जनपद में आर्म एक्ट के 9 मुकदमे दर्ज हैं।

उधर अनूपशहर पुलिस भी जब रविवार को चेकिंग में लगी हुई थी तो उसे आहार रोड पर कब्रिस्तान में पेड़ों के बीच एक कच्ची झोपड़ी में बदमाशों द्वारा शस्त्र बनाए जाने की जानकारी मिली। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी करते हुए मौके से तीन आरोपियों को 10 तमंचे एवं तमंचे बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम इस्लामुद्दीन पुत्र हकीमुद्दीन निवासी ग्राम मलकपुर थाना अनूपशहर, नईमुद्दीन पुत्र जाहिद और जाहिद पुत्र आजम खान निवासी ग्राम सैदपुर थाना अनूपशहर बताए हैं।

एसपी सिटी ने बताया है कि पकड़े गए आरोपी इस्लामुद्दीन के खिलाफ 6 तथा नईमुद्दीन के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top