IIT प्रोफेसर का दावा-18 से 23 दिसंबर तक आएगी कोरोना की तीसरी लहर

IIT प्रोफेसर का दावा-18 से 23 दिसंबर तक आएगी कोरोना की तीसरी लहर

कानपुर। आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक की ओर से साउथ अफ्रीका के भीतर आगामी 18 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक कोरोना वायरस की तीसरी लहर के आने का दावा किया गया है। वैज्ञानिक ने कहा है कि साउथ अफ्रीका में कोरोना के केसो का पूरा डाटा मिल चुका है, जिसके आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है।

बृहस्पतिवार को आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक डॉ मनिंद्र अग्रवाल की ओर से कहा गया है कि वह कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर शोध कर रहे हैं। इसके अलावा भारतीय लोगों पर ओमिक्रॉन का कितना असर होगा, इसका ब्यौरा भी जल्द ही जारी किया जाएगा। आईआईटी प्रोफेसर का मानना है कि जिन भारतीय लोगों ने अपना कोरोना से बचाव का टीकाकरण करवा लिया है। उन्हें ओमिक्रॉन को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और ना ही उन्हे ंघबराने की जरूरत है। प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने बताया है कि बुधवार की शाम तक मिले आंकड़ों के मुताबिक ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोरोना का नया वैरीएंट ओमिक्रॉन भारत में भी अपना विस्तार करेगा। लेकिन भारत के भीतर इसका असर दूसरी लहर के मुकाबले कम ही रहेगा। कोरोना के नये वायरस ओमिक्रॉन को लेकर भारतीय लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा है कि जनवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है। इसके अलावा तीसरी लहर के दौरान कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ आगे बढेगा। लेकिन इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह सिर्फ खांसी और जुकाम की तरह ही रहेगा। वह इसलिये कि पहले से ही भारतीयों की इम्युनिटी काफी मजबूत है।



Next Story
epmty
epmty
Top