अनदेखी-राम मंदिर आंदोलन के बड़े चेहरे को अभी तक उद्घाटन का न्योता नहीं

अयोध्या। भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में रामलला के नवनिर्मित मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए विशेष अतिथियों को आमंत्रण दिया जा रहा है। लेकिन श्री राम मंदिर आंदोलन के उत्तर प्रदेश और देश में बड़े चेहरे रहे विनय कटिहार को अभी तक उद्घाटन समारोह का न्योता नहीं दिया गया है। हालांकि राम मंदिर आंदोलन का बड़ा चेहरा रही उमा भारती को आमंत्रित कर दिया गया है और वह 18 जनवरी की प्रातः अयोध्या पहुंच रही है।
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित भगवान राम के मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए विशेष अतिथियों को बुलाने का सिलसिला जारी है। उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए देश समाज के हर वर्ग, हर धर्म एवं हर संप्रदाय के प्रतिनिधि लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। परंतु आश्चर्यजनक बात यह है कि राम मंदिर आंदोलन का बड़ा चेहरा रहे विनय कटिहार से इस कार्यक्रम को लेकर अभी तक कोई संपर्क नहीं किया गया है और ना ही उन्हें उद्घाटन समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। विनय कटियार की अनदेखी के यह हालात उस स्थिति में है जबकि विनय कटियार अयोध्या में ही रहते हैं और यहीं पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का मुख्यालय भी है। हालांकि इस कार्यक्रम के लिए राम मंदिर आंदोलन की बड़ा चेहरा रही उमा भारती को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आमंत्रण भेजा गया है और वह 18 जनवरी की प्रातः अयोध्या पहुंच रही है।जानकारी मिल रही है कि हिंदुत्व के बड़े चेहरे विनय कटिहार से अभी तक आधिकारिक तौर पर राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए किसी के भी द्वारा संपर्क नहीं किया गया है। वह बजरंग दल के संस्थापक के तौर पर भी जाने जाते हैं।