सब्जी मंडी में करना है काम तो देनी होगी शराब और मांस-नहीं तो जेल

सब्जी मंडी में करना है काम तो देनी होगी शराब और मांस-नहीं तो जेल
  • whatsapp
  • Telegram

गाजियाबाद। सिपाही ने अपनी शराब और मटन की इच्छा पूर्ति के लिए सब्जी कारोबारी को फोन खड़ा-खड़ा दिया और बिना किसी लागलपेट के दो टूक बोला अगर मोदीनगर की सब्जी मंडी में काम करना है तो उसे शराब और मांस सिपाही को खिलाना ही होगा। नहीं तो फर्जी केस में जेल भेज दिया जाएगा। शराब और मांस के लिये बार-बार किए गए फोनों से परेशान होकर चार ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई है। जिससे हड़कंप मच गया है। फिलहाल अफसरों ने वायरल हुए वीडियो को लेकर जांच बैठा दी है और हेड कांस्टेबल को हटा दिया गया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

दरअसल गाजियाबाद के कस्बा मोदीनगर निवासी मैराज कुरेशी स्थानीय सब्जी मंडी में फल और सब्जी के आढ़ती है, मैराज के अनुसार उसके पुत्र चांद को हेड कांस्टेबल राजीव मलिक लगातार परेशान करते हुए धमकी देता है कि अगर मोदीनगर सब्जी मंडी में काम करना है तो उसे सिपाही को शराब और मांस खिलाना ही होगा, नहीं तो फर्जी केस में जेल भेज दिया जाएगा। मैराज कुरैशी ने इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि एक बार शराब और मटन उपलब्ध कराने में तकरीबन 2 से ढाई हजार रुपए खर्च हो जाते हैं। जिसे सहन करना हमारे बस में नहीं है। हम रोजाना या आए दिन दीवान जी पर इतने रुपए नहीं खर्च कर सकते हैं। मैराज कुरैशी के अनुसार वह टैक्स पेयर है और 40 साल से सब्जी और फल का कारोबार कर रहे हैं, जिसके चलते किसी भी तरह के गुनाहगार नहीं है। फिर भी उन्हें पुलिस परेशान करती है। चांद कुरैशी का कहना है कि लॉकडाउन से पुलिस उत्पीड़न का सिलसिला शुरू हुआ था जो अभी तक लगातार जारी है। उधर हेड कांस्टेबल राजीव मलिक की तैनाती मोदीनगर थाने की मोदीपोन पुलिस चौकी पर है। ऑडियो वायरल और शिकायत होने के बाद अधिकारियों ने इस मामले को लेकर जांच बैठा दी है। एसएसपी पवन कुमार का कहना है कि जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।



Next Story
epmty
epmty
Top