ढूंढ रहे हैं पब और दारूखाना तो इस ऐप पर मिलेगी सब जानकारी

ढूंढ रहे हैं पब और दारूखाना तो इस ऐप पर मिलेगी सब जानकारी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस एवं मैप मॉय इंडिया के बीच हुए करार के बाद स्वदेशी मेपल ऐप के माध्यम से अब आम जनमानस को ट्रैफिक अरेंजमेंट एवं सुरक्षा अलर्ट देने के साथ इलाके में सड़क पर पार्किंग, रेस्टोरेंट पब और दारूखाना यानि बार की जानकारी इस ऐप पर मिल सकेगी।

दरअसल आम जनमानस के सफर को सुरक्षा के साथ सड़क पर सुहाना बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस एवं मैप मॉय इंडिया के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय पर हुए करार के तहत मैप मॉय इंडिया ने स्वदेशी मेपल ऐप जारी किया है। जिस पर आम पब्लिक को ट्रैफिक अरेंजमेंट और सुरक्षा अलर्ट देने के लिए कंपनी द्वारा पुलिस के साथ समझौता किया गया है।

इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अब आम जनमानस को इस ऐप के माध्यम से ट्रैफिक व्यवस्था की जानकारी आसानी के साथ उपलब्ध हो सकेगी।

मंगलवार को लखनऊ में पहुंची टीम ट्रैफिक पुलिस को मेपल ऐप यूज करने की ट्रेनिंग दे रही है। ट्रेनिंग के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों द्वारा भी तैयारी कर ली गई है। इस ऐप के माध्यम से एंबुलेंस की लाइव लोकेशन शेयर की जा सकती है।

सड़क सुरक्षा जैसे ब्लैक स्पॉट, खतरनाक मोड, गति सुरक्षा और दुर्घटना बाहुल्य इलाके की जानकारी भी आसानी के साथ हासिल हो सकेगी।

इसके अलावा इस मैप के माध्यम से काफी हाउस, रेस्टोरेंट, पब और बार आदि के अलावा एटीएम, फार्मेसी, ईवी चार्जिंग, ट्रांसपोर्ट, पेट्रोल पंप आदि की जानकारी को भी आसानी के साथ पता लगाया जा सकेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top