प्रेम हो तो ऐसा- पति की जान बचाने के लिये पत्नि ने दान कर दी किडनी

प्रेम हो तो ऐसा- पति की जान बचाने के लिये पत्नि ने दान कर दी किडनी
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। प्रेम सम्बंधों से रिलेटिड विभिन्न मामले सामने आते रहते हैं। कुछ महीनों पूर्व एक मामला सामने आया था कि प्रेमिका की मां की किडनी खराब होने की वजह से प्रेमी ने अपनी 50 प्रतिशत किडनी दान कर दी थी लेकिन उसके बाद उसने अपने प्रेमी से शादी नहीं की थी। एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति की जान बचाने के लिये अपने पति को अपनी 60 प्रतिशत किडनी दान कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार फर्रूखाबाद में स्थित थाना मोहम्मदाबाद में पड़ने वाले गांव माडर की रहने वाली प्रज्ञा सेंगर ने बस स्टैंड निवासी पुष्पेन्द्र सेंगर से एक-दूसरे से प्रेम करते थे, जिसके बाद उन्होंने वर्ष 2000 में शादी कर ली थी। बताया जा रहा है कि पति रोडवेज में परिचालक थे लेकिन बाद शिक्षा विभाग में परीक्षा पासआउट करने के बाद टीचर बन गये थे। शादी के बाद उनके एक पुत्र हुआ। करीब पांच साल पहले महिला के पति के पेट मे दर्द हुआ था इसके बाद कई जगह इलाज कराया गया लेकिन स्थिति कंट्रोल ना हो सकी।

कई जगह दिखाने के बाद प्रज्ञा के पति का इलाज आगरा के एक हॉस्पिटल में चल रहा था, जहां डॉक्टरों ने 25 प्रतिशत लीवर रहने पर हाथ खड़े कर दिये थे कि अब उनको इलाज दिल्ली में हो सकता है, जिसके बाद प्रज्ञा अपने पति शिक्षक को उपचार कराने के लिये देश की राजधानी दिल्ली ले गई। डॉक्टरों ने महिला से जांच करने के बाद कहा कि उनके पति का 25 प्रतिशत लीवर बचा है, जिसकी वजह से उनकी जान जा सकती है। डॉक्टरों द्वारा जान बचाने का उपाय बताने पर पत्नि प्रज्ञा ने अपने पति को 60 प्रतिशत किडनी डोनेट कर दी। लिवर ट्रांसफर होने के पश्चात डॉक्टरों द्वारा पत्नि को कहा गया कि उन्हें कोई ऐसी बात याद दिलाई जाये, जिसे सुनकर इनका दिमाग सक्रिय हो जाये। महिला ने अपने प्रेम सम्बंधों की याद दिलाई तो प्रज्ञा के पति ने आंखें ओपन कर ली। अपने पति को अपनी 60 प्रतिशत किडनी देकर अपने पति की जान बचाने वाली प्रज्ञा बेहद खुश है, जबकि वह अब 40 प्रतिशत किडनी के सहारे ही अपने जीवन को व्यतीत करेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top