मायके से लौटकर नहीं आई पत्नी तो कर दिया ऐसा काम-मच गया कोहराम

फतेहपुर। रूठकर मायके गई पत्नी के वापस नहीं लौटने पर वियोग में डूबे पति ने अपने गले में फांसी का फंदा डालकर सदा के लिए मौत को गले लगा लिया। सवेरे के समय खिड़की के भीतर से जब परिवार के लोगों ने युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा तो उनकी चीख निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे युवक के शरीर को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जनपद फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा मियांटोला निवासी विनोद प्रजापति के पुत्र 34 वर्षीय छोटेलाल का शव मंगलवार की सवेरे फांसी के फंदे पर लटका मिलने से परिवार के लोगों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक छोटेलाल की पत्नी एक माह पहले अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर मदरी स्थित अपने मायके चली गई थी और वही पर रह रही थी। पत्नी को लेने के लिए छोटेलाल सोमवार को अपनी पत्नी को लेने के लिए उसके मायके गया था, जहां पर दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और पत्नी छोटेलाल के साथ नहीं आई। वापस लौटा छोटेलाल देर रात खाना खाने के बाद अपने कमरे के भीतर चला गया। मंगलवार की सवेरे जब काफी दिन चढ़े तक भी दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो छोटेलाल का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। इस मामले में थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया है कि थाना क्षेत्र के कस्बा मियांटोला में 34 वर्षीय छोटेलाल का शव घर के कमरे में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है।