पार्टी ने नहीं दिया टिकट तो भाजपा के पूर्व मंत्री ने की बगावत
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई प्रत्याशियों की सूची में भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री का नाम शामिल नहीं किए जाने से खफा हुए भाजपा नेता ने अब बागी रुख अपनाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी से उत्तराखंड में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सच्चिदानंद शर्मा की ओर से जनपद साहिबाद विधानसभा सीट से टिकट की मांग की जा रही थी। लेकिन जब भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी की गई तो उसमें नाम नही होने से खफा हुए सच्चिदानंद शर्मा ने महानगर में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में उत्तराखंड समाज की अनदेखी का आरोप लगाते हुए साहिबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने कहा है कि पिछले काफी लंबे समय से साहिबाबाद इलाके में रह रहे उत्तराखंड के लोगों की विकास और भाजपा द्वारा टिकट दिये जाने के मामले में अनदेखी की गई है और इस बार भी भाजपा के भीतर ऐसा ही हुआ है। उन्होंने बताया कि साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में उत्तराखंड समाज के लोग रहते हैं, उनकी अनदेखी करना भाजपा के लिए भारी पड़ेगा और आने वाले चुनाव में उत्तराखंड समाज अन्य समाज और वर्ग के साथ मिलकर साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे। सच्चिदानंद शर्मा ने कहा कि भाजपा के ही लोग सुनील शर्मा के कार्यों से संतुष्ट नहीं है। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड समाज से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के लोग भी मौजूद रहे।