नामांकन रद्द हुआ तो प्रत्याशी चढ़ा टॉवर पर-अब पुलिस कर रही मिन्नतें
झांसी। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव मैदान में ताल ठोकने के लिए नामांकन कराने वाले प्रत्याशी के अरमानों पर पानी फिर गया है। नामांकन रद्द होने से आहत हुआ प्रत्याशी टॉवर पर चढ गया और नामांकन को दुरुस्त कर स्वयं को चुनाव लड़ने की स्वीकृति देने की मांग कर रहा है।
दरअसल शहर की पहुंच नदी के पास गोविंद पुरी कॉलोनी में रहने वाले 35 वर्षीय पवन यादव पुत्र जय सिंह यादव ने नेतागिरी का चस्का चढ़ने के चलते झांसी की सदर विधानसभा सीट से 1 फरवरी को विधायक बनने के अरमानों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। 2 फरवरी को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा की गई नामांकन पत्रों की जांच में अधूरा पाए जाने पर निर्दलीय प्रत्याशी का पर्चा रद्द कर दिया गया। निजी कंपनी की जॉब छोड़कर नेतागिरी के शौक के चलते नामांकन करने वाले प्रत्याशी को पर्चा रदद होने पर जब अपने अरमानों पर पानी फिरता हुआ लगा तो वह नामांकन को दुरुस्त किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को महानगर में खड़े एक टॉवर के ऊपर चढ़ गया। प्रत्याशी को टॉवर पर चढ़ा देख आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर दुबे पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और युवक से नीचे उतरने की मिन्नतें कर रहे हैं। लेकिन टॉवर पर चढ़ा प्रत्याशी नीचे नहीं उतर रहा है और तकरीबन 2 घंटे से टॉवर पर चढ़ा युवक नामांकन पत्र को दुरुस्त कर स्वयं को चुनाव लड़ने की स्वीकृति दिए जाने की मांग कर रहा है।