ANM सेंटर पर लटका मिला ताला तो सड़क पर ही हुई महिला की प्रसव क्रिया

ANM सेंटर पर लटका मिला ताला तो सड़क पर ही हुई महिला की प्रसव क्रिया

रायबरेली। प्रसव पीड़ा होने के बाद तड़प रही महिला को जब परिजन एएनएम सेंटर पर लेकर पहुंचे तो वहां पर ताला लटका हुआ मिला। परिवारजन एएनएम के आने की इंतजार में वहीं पर बैठे रहे। लेकिन इसी दौरान पीड़ा से तड़प रही महिला का प्रसव हो गया। असुरक्षित प्रसव की वजह से पैदा हुए बच्चे की जान नहीं बच सकी, जबकि महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रविवार को रायबरेली के भदोखर गांव की रहने वाली महिला उर्मिला को सवेरे के समय प्रसव पीड़ा हुई। दर्द से तड़प रही उर्मिला को प्रसव क्रिया के लिये लेकर परिवार के लोग एएनएम सेंटर पर पहुंचे। लेकिन चार लोगों के स्टाफ के एएनएम सेंटर पर उस समय ताला लटका हुआ मिला। सवेरे 8.00 बजे खुलने वाले एएनएम सेंटर के खुलने की आस में परिवार के लोग प्रसव पीड़िता को लेकर वहीं पर बैठ गए। लेकिन काफी समय बाद तक भी एएनएम सेंटर नहीं खुल सका। इसी बीच दर्द से तड़प रही महिला का प्रसव सड़क पर ही हो गया। असुरक्षित प्रसव की वजह से पैदा हुए बच्चे की जान नहीं बच सकी, जबकि महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद कई अखबारनवीस मौके पर पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत करने का प्रयास किया। अधिकारियों ने कैमरे के सामने से बोलने से मना करते हुए बंद कैमरे पर व्यवस्थाओं को चुस्त और दुरुस्त बता डाला।

Next Story
epmty
epmty
Top