बनी सरकार तो हर घर से देंगे एक बेटे और एक बेटी को नौकरी

बनी सरकार तो हर घर से देंगे एक बेटे और एक बेटी को नौकरी

मेरठ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा है कि यदि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सत्ता में आई तो प्रत्येक घर से एक बेटी और एक बेटे को नौकरी दी जाएगी। उनकी पार्टी का जिस दल के साथ गठबंधन होगा वही उत्तर प्रदेश में इस बार इस बार अपनी सरकार बनाएगा।


मेरठ जनपद के सिवाल खास विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एवं प्रसपा नेता अमित जॉनी के ड्रीम प्रोजेक्ट 53 करोड के अस्पताल का शिलान्यास करने पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा है कि हर घर से एक बेटे और बेटी को नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा ग्रेजुएशन करने वाले छात्र-छात्राओं को रोजगार के लिए सरकार की ओर से 500000 रूपये दिए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि जिस दल के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया होगी, वही पार्टी वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के पश्चात राज्य में अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का संगठन उत्तर प्रदेश में बहुत मजबूत है। जानी खुर्द गांव में 53 करोड़ की लागत से बनने वाले शिवपाल सिंह यादव मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं अमित जानी नेचरोपैथी इंस्टीट्यूट के शिलान्यास के दौरान आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए प्रसपा नेता शिवपाल यादव ने कहा है कि यदि वर्ष 2022 में हमारी सरकार की प्रदेश में सरकार बनती है तो किसानों को पूरा सम्मान दिया जाएगा। धर्म व जाति को लेकर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। उन्होंने कहा है कि सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए। क्योंकि किसान देश का अन्नदाता है। भाजपा पर अपना निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता परेशान है। देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और बिजली के दाम दिनों दिन आसमान छू रहे हैं। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री जगबीर गुर्जर, मरगूब त्यागी, नवदीप गोलिया, शशि पिंटू राणा, उस्मान सिद्दीकी, सौरव यादव, जाहिद हर्रा, मोहित चपराना, बदरुद्दीन, आस मोहम्मद, मुर्तजा अली गुड्डू और कासिम कुरैशी आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top