लो जी बकरे डरे तो बारातियों को लठियाकर बंद करा दिया डीजे

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी थाना क्षेत्र के भोजाहेडी गांव में आई अनुसूचित जाति की बारात की चढत में बज रहे डीजे को मौके पर पहुंचे संप्रदाय विशेष के युवकों ने अजीबों गरीब दलील देते हुए बारातियों को डंडे के जोर पर डरा धमकाकर जबरिया बंद करा दिया। विरोध किए जाने पर लाठी-डंडों से लैस होकर आए आरोपी युवकों ने बारातियों के साथ-साथ लड़की पक्ष के साथ भी मारपीट कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पीड़ित पक्ष की ओर से चार आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई है।
जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के भोजाहेड़ी इलाके के हरिनगर गांव में ग्रामीण संदीप की भतीजी की शादी का समारोह आयोजित किया गया था। शुक्रवार की देर रात गांव में आई बारात में शामिल लोग जब चढत के दौरान डीजे पर नाचते गाते जा रहे थे तो रास्ते में पड़ने वाले धार्मिक स्थल के बाहर पहले से जमा हुए युवकों ने बारातियों से डीजे बंद करने को कहा। बारातियों ने युवकों की बात को मानते हुए डीजे को बंद कर दिया। धार्मिक स्थल से थोड़ा आगे जाने पर जब दोबारा से डीजे बजाया गया तो एक बार फिर से लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे काफी युवक कहने लगे कि म्यूजिक के शोर से हमारे बकरे डर रहे हैं। विरोध किये जाने पर आरोपियों ने बारातियों एवं घरातियों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इसके बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया।
हंगामा होते ही रास्ते के साथ-साथ मकानों की छतों के ऊपर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। अनुसूचित जाति की ओर से संदीप कुमार, अमित कुमार, राजेंद्र सिंह, जीवंत सिंह, रामपाल सिंह और सुधीर कुमार आदि ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। गांव में पहुंची पुलिस को देखते ही आरोपी वहां से फरार हो गए।
इस मामले को लेकर संदीप की ओर से चार युवकों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को भागदौड़ करते हुए हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध का कहना है कि मामले में शिकायत मिली है जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।