लड़की ने शादी से किया इंकार तो लड़के ने दोस्तों संग की ऐसी कोशिश

गोरखपुर। नशे के आदी युवक के साथ जब युवती ने शादी करने से इंकार कर दिया तो गुस्साया युवक अपने साथियों के साथ कारों में सवार होकर गांव में पहुंचा और शादी से इनकार करने वाली लड़की का किडनैप कर उसे साथ ले जाने की कोशिश की। लेकिन शोर-शराबा होने पर दौड़े आसपास के लोगों को देखकर आरोपी युवक और उसके साथ वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर दौड़ी पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
दरअसल गुलरिया थाना क्षेत्र के भटहट कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी देवरिया जनपद में सलेमपुर कस्बे में रहने वाले एक युवक के साथ निर्धारित की थी। इस दौरान लड़की और लड़के के बीच फोन के माध्यम से आपस में बातचीत होने लगी। इसी बीच लड़की पक्ष को युवक के नशे का आदी होने का पता चल गया। जिसके चलते लड़की पक्ष की ओर से अपनी बेटी की शादी उसके साथ करने से इंकार कर दिया गया।
शादी के लिए मना हो जाने से नाराज हुए युवक ने 2 कारों का इंतजाम कर उसमें अपने आधा दर्जन साथियों को बिठाया और बुधवार की देर रात रिश्ता कैंसिल करने वाली लड़की के गांव में पहुंचा और वहां पर लड़की को जबरन उठाकर अपने साथ ले जाने लगा। परिजनों की ओर से जब विरोध किया गया तो लड़के और उसके साथी उनके साथ मारपीट करने पर आमादा हो गए। इसी दौरान हुए शोर शराबे की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुच गये और लड़की के अपहरण की कोशिश की बात सुनकर युवकों की घेराबंदी कर दबोचने की कोशिश की। मामला उल्टा पडता देखकर लड़की का अपहरण कर उसे साथ लेकर जाने का प्रयास करने वाला लड़का और उसके साथी वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए फरार हो गये।
पुलिस को जब मामले की जानकारी दी गई तो उसने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों के अलावा लड़की के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।