शिवलिंग नहीं फव्वारा तो वाटर सप्लाई का सिस्टम दिखाए-ं तहखाने का हो सर्वे

शिवलिंग नहीं फव्वारा तो वाटर सप्लाई का सिस्टम दिखाए-ं तहखाने का हो सर्वे

वाराणसी। ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने कहा है कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, उसके नीचे के तहखाने का सर्वे कराया जाना चाहिए। सामने की दीवार की सफाई कराते हुए उसकी अच्छे तरीके से वीडियोग्राफी कराया जाना जरूरी है। हमें उम्मीद है कि कोर्ट हमारे प्रार्थना पत्र में उजागर किए गए इन तथ्यों एवं साक्ष्य के आधार पर अपना फैसला सुनाएगी।

बुधवार को ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले में हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने आज मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर वजूखाने में जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है उसके नीचे तहखाने का सर्वे कराया जाना चाहिए।

हिंदू पक्ष के दूसरे वकील विष्णु जैन की ओर से कहा गया कि ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले शिवलिंग को दूसरा पक्ष फव्वारा कहते हुए मामले को दूसरी दिशा देने का प्रयास कर रहा है। अगर वह फव्वारा है तो उसे चलाकर दिखा दे और यदि वह फव्वारा है तो वहां पर वाटर सप्लाई का भी पूरा सिस्टम जरूर होगा। फिर ऐसे हालातों में प्रतिवादी पक्ष को जांच किए जाने को लेकर ऐतराज़ क्यों हैं?

उन्होंने दावा किया है कि नंदी महाराज के सामने से व्यास जी के कक्ष से शिवलिंग तक जो रास्ता जाता है, अदालत से वहां खुदाई कराने की अधिवक्ता विष्णु जैन द्वारा मांग की गई है।

अधिवक्ता विष्णु जैन ने यह भी कहा है कि अच्छा माहौल बनाए रखने की जिम्मेदारी सिर्फ एक ही पक्ष की नहीं होती है।

Next Story
epmty
epmty
Top