जुए पर नहीं लगाए रुपए तो कबाड़ी को चाकू से गोद दिया

जुए पर नहीं लगाए रुपए तो कबाड़ी को चाकू से गोद दिया
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। जुआ खेल रहे दोस्तों के साथ रुपए लगाने से इनकार करने पर जुआ खेल रहे दोस्तों ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। उधर परिजनों ने कुछ बदमाशों पर मृतक से रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या किए जाने की बात कही है। हत्याकांड के बाद परिजनों की ओर से थाने पर जोरदार हंगामा भी किया गया।

महानगर के कुतुबशेर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बुड्ढी माई चौक निवासी मुबारक का 36 वर्षीय लकड़ी कारीगर बेटा हरिद्वार के ज्वालापुर में अपने परिवार के साथ रह रहा था। वहां पर वह कबाड़ी का काम भी करता था। सिराज की मां का इलाज सहारनपुर के एक डॉक्टर के यहां चल रहा है। शनिवार को सिराज अपनी मां को दवाई दिलवाने के लिए हरिद्वार से आया था। देर होने के चलते वह रात को अपने घर पर ही रुक गया था। कुतुब शेर थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित का कहना है कि रात के समय ढोली खाल निवासी सारान, जिशान अलीशान और कासिफ नामक उसके दोस्त सिराज के घर पहुंचे और उसे अपने साथ बुलाकर ले गए। बंजारन मोहल्ले में पहुंचकर सभी दोस्तों ने खाया पिया और बुड्ढी माई चौक पर एक स्थान पर जुआ खेलने के लिए चले गए और वहां बैठकर जुआ खेलने लगे। इसी दौरान ढोली खाल निवासी युवकों ने सिराज से कहा कि जुआ खेलने के लिए वह उन्हें पैसे देगा, लेकिन सिराज ने पैसे देने से मना कर दिया। जिसके चलते चारों युवकों ने पहले सिराज की जमकर पिटाई की और उसके बाद चाकू से हमला बोलकर उसे घायल कर दिया। घायल हुए सिराज को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। बाद में परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर चारों युवकों के ऊपर रंगदारी नही दिये जाने की वजह से सिराज की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।




  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top