किए सामूहिक प्रयास तो शुरू हुए राहत के काम- अब होगी परेशानियां दूर

किए सामूहिक प्रयास तो शुरू हुए राहत के काम- अब होगी परेशानियां दूर

मुजफ्फरनगर। यदि सामूहिक रूप से किसी भी काम के लिए प्रयास किए जाते हैं तो की गई भागदौड़ का परिणाम जरूर हाथ लगता है। आगामी 2 अक्टूबर को जनपद के प्रमुख तीर्थ स्थल वहलना के जैन मंदिर पर आयोजित होने वाले वार्षिक मेले के लिए खराब पड़े रास्ते के सुधार के प्रयास किए गए तो भागदौड़ के बाद सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो गया।


दरअसल आगामी 2 अक्टूबर को जिला मुख्यालय के वहलना स्थित जैन तीर्थ स्थल पर वार्षिक मेले का आयोजन किया जाना है। परंतु हाईवे से लेकर वहलना मंदिर तक जाने वाला संपर्क मार्ग पिछले काफी समय से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ पड़ा है।जिसके चलते लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों झेलने को मजबूर होना पड़ता है। वहलना जैन मंदिर कमेटी के विप्लव जैन एवं रोहित जैन के अलावा ग्राम प्रधान गुलाब सिंह ने जब जैन एकता मंच की युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन से इस संबंध में बातचीत की तो जैन एकता मंच ने तुरंत हरकत में आते हुए इस संबंध में आवाज उठाई और संबंधित अधिकारियों का सड़क की बिगड़ी हालत की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट कराया।

परिणाम स्वरुप आज मंगलवार को वहलना मंदिर मार्ग को ठीक करने का कार्य शुरू हो गया है। सडक की मरम्मत के काम पर खुशी जताते हुए गौरव जैन ने कहा कि जैन समाज की जागरूकता व एकजुटता के कारण ही यह कार्य संभव हो पाया है व मंच शीघ्र इस सड़क के नवीन निर्माण हेतु भी प्रयासरत होगा। जैन एकता मंच सदैव समाज के लिए सेवा व समर्पण भावना के साथ कार्य करता रहेगा। गौरव जैन ने हौसला अफजाई के लिये जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन का भी धन्यवाद दिया। सतीश जैन ने भी सड़क के कार्य की जानकारी प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त की व कहा कि सरकार को जैन तीर्थस्थलों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जैन समाज अपने अधिकतर कार्य स्वयं के प्रयासों से कर लेता है। लेकिन जो काम शासन व प्रशासन के द्वारा किये जाने के हैं उनकी तरफ सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जाना अति आवश्यक है।

Next Story
epmty
epmty
Top