आईएएस सेल्वा कुमारी ने संभाला मेरठ कमिश्नर का चार्ज- बताई प्राथमिकताएं

आईएएस सेल्वा कुमारी ने संभाला मेरठ कमिश्नर का चार्ज- बताई प्राथमिकताएं

मेरठ। शासन द्वारा बरेली से स्थानांतरित कर भेजी गई आईएएस अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मंडल मुख्यालय पहुंचकर मेरठ जोन के कमिश्नर का कार्यभार संभाल लिया है। अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार की नीति के अनुसार मंडल में जीरो टॉलरेंस नीति के मुताबिक विकास का काम होगा और क्षेत्र को विकास के पंख लगाना उनकी प्राथमिकता होगी।

शनिवार को शासन द्वारा शुक्रवार को बरेली से स्थानांतरित कर मेरठ भेजी गई आईएएस अफसर सेल्वा कुमारी जे ने आज मंडल मुख्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए नई कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने कहा है कि प्रदेश सरकार की नीति के अनुसार जीरो टॉलरेंस के आधार पर काम किया जाएगा। विकास के काम को पंख देते हुए मंडल के जनपदों का विकास किया जाएगा।

आईएएस सेल्वा कुमारी जे ने महानगर और जनपद की सड़कों पर पैदा हुए गड्ढों को भरवाने और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर काम करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि सरकार की नीति के मुताबिक भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा और भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर नकेल कसी जाएगी।

नवनियुक्त कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने कहा है कि वह अपनी कार्यशैली के मुताबिक कुछ बोलने के बजाय फील्ड में उतरकर अपने काम को अंजाम देंगी और मंडल में शासन की मंशा के अनुरूप विकास के काम प्राथमिकता के आधार कराये जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि मेरठ की कमिश्नर बनी आईएएस अफसर सेल्वा कुमारी जे जनपद मुजफ्फरनगर में भैंसा बोगी चला कर सुर्खियों में आई थी। वर्ष 2006 बैच की आईएएस अधिकारी सेल्वा कुमारी जयराजन मूल रूप से चेन्नई की रहने वाली है। उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से बैचलर आफ आर्किटेक्चर की डिग्री प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से मास्टर आफ पब्लिक पॉलिसी की शिक्षा ग्रहण कर इस पाठ्यक्रम की डिग्री हासिल की है।

Next Story
epmty
epmty
Top