मैं डरने वाली नहीं हूं, जैसे ही पुलिस छोड़ेगी लखीमपुर जाऊंगी-प्रियंका

मैं डरने वाली नहीं हूं, जैसे ही पुलिस छोड़ेगी लखीमपुर जाऊंगी-प्रियंका

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार किसानों के साथ-साथ पूरे विपक्ष को अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए कुचलने पर आमादा है। लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ अन्याय किया गया है। उनके ऊपर गाड़ी चढाते हुए किसानों को कुचलकर मार दिया गया है। हालात कुछ ऐसे हो चले हैं कि मेरे साथ भी गिरफ्तारी से पहले हाथापाई की गई है। मुझे जबरन कमरे में कैद करके रखा गया है। लेकिन मैं पुलिस और सरकार से डरने वाली नहीं हूं। जैसे ही मुझे यहां से छोड़ा जाएगा, वैसे ही मैं लखीमपुर खीरी के लिए निकल जाऊंगी। मेरे परिवार में लड़ने की शक्ति है और मैं किसानों के अलावा समाज के सभी वर्गों की लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटती हूं।

सोमवार को लखीमपुर खीरी जाते समय कई कांग्रेसजनों के साथ गिरफ्तार सीतापुर में गिरफ्तार करने के बाद एक गेस्ट हाऊस में रखी गई कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया है कि सरकार प्रदेश के लोगों पर ज्यादतिया करने पर तुली हुई है। लखीमपुर खीरी में अपनी मांगों के लिए आंदोलन कर रहे किसानों को गृह राज्य मंत्री के बेटे ने सुनियोजित योजना के तहत गाड़ी चढ़ाकर कुचलकर मार दिया है। अब पीड़ित किसानों की खैर खबर लेने जा रहे विपक्ष के नेताओं पर सरकार की ओर से ज्यादतिया करते हुए पीडितों से मिलने से रोका जा रहा है। दमन चक्र चलाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि मेरे परिवार ने अभी तक अनेक लड़ाइयां लड़ी हैं। जिसके चलते मेरे भीतर भी किसानों के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के हितों की लड़ाई लड़ने का जज्बा है। गिरफ्तारी के बाद लगातार मेरा उत्पीडन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश कोई विदेश में नहीं है, जहां इधर से उधर जाने में सरकार से पासपोर्ट लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि मैं सरकार और पुलिस के अत्याचारों से डरने वाली नहीं हूं। जैसे ही मुझे पुलिस और सरकार की कैद से मुक्ति मिलेगी, वैसे ही लखीमपुर खीरी के लिए निकल जाऊंगी। वहां पर सरकार की कार्यवाही का शिकार हुए लोग मेरे ही बहन भाई हैं और उनके दुख सुख में शामिल होना मेरा कर्तव्य है।



Next Story
epmty
epmty
Top