आग से झोपडियां राख-मासूम की जिंदा जलकर मौत
हापुड। झोपड़ी डालकर किसी तरह से अपनी और परिवार की गुजर-बसर कर कर रहे लोगों की सात झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इस दौरान एक मासूम भी झोपड़ी में लगी आग में जिंदा जल गई। मेहनत मजदूरी कर करके कमा कर रखे गए गरीबों के रुपयों को भी आग ने राख बना दिया। काफी समय तक मौके पर आग का तांडव चलता रहा। बामुश्किल ग्रामीणों ने रेत पानी डालकर भड़की आग को शांत किया।
आग लगने की यह वारदात जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के सेना गांव में हुई है। विगत दिवस की देर रात जंगल में झोपड़ी डालकर अपनी और परिवार की गुजर-बसर कर रहे मजदूरों की सात झोपड़ियों में संदिग्ध हालातों के बीच आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान 6 साल की मासूम बच्ची भी झोपड़ी में लगी आग में जिंदा जल गई।
बताया जा रहा है कि पीड़ित लोग हर साल गन्ने की छिलाई करने के लिए जनपद लखीमपुर से यहां पर आते हैं। इस बार भी यह लोग गांव सेना के जंगल में झोपडियां डालकर रह रहे थे। मृतक बच्ची का नाम सोनी पुत्री मंजूर अली बताया जा रहा है। मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर पास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और रेत-पानी डालकर झोपड़ियों में लगी आग पर किसी तरह से काबू पाया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।